शेयर बाजार: निफ्टी 7730 के नीचे

शेयर बाजार: निफ्टी 7730 के नीचे

खराब अंतरराष्ट्रीय संकेतों का घरेलू बाजारों पर साफ असर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक गिर गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 0.3-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, फिलहाल एशियाई बाजारों में 1-1.8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी का रुख है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 10640 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10670 के स्तर पर आ गया है। रियल्टी, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 16100 के स्तर पर आ गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25296 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 7728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एचयूएल सबसे ज्यादा 1.7-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में केआरबीएल, मॉयल, बीएएसएफ, एचडीआईएल और प्रेस्टीज एस्टेट सबसे ज्यादा 2.7-1.9 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रिको इंडिया, किटेक्स गारमेंट, अटलांटा, फ्यूचर लाइफ और आशियाना हाउसिंग सबसे ज्यादा 5-3 फीसदी तक लुढ़के हैं।

 

Leave a comment