पतंजलि आटा नूडल्स टेस्ट में हुआ फेल

पतंजलि आटा नूडल्स टेस्ट में हुआ फेल

मेरठ में फूड सेफ्टी ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने पतंजलि आटा नूडल्स को जांच में घटिया पाया है। फूड सेफ्टी ऐंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) की टीम ने जांच में पाया कि नूडल्स में लिमिट से तीन गुना ज्यादा ऐश कन्टेंट हैं, जो मैगी के सैंपल से भी ज्यादा हैं। यह परीक्षण पतंजलि नूडल्स, मैगी और येप्पी नूडल्स के मेरठ में इकट्ठे किए गए सैंपल्स पर किया गया। ये सैंपल 5 फरवरी 2016 को एकत्र किए गए थे। इसकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। तीनों सैंपल में, ऐश कन्टेंट बेहद अधिक मात्रा में पाया गया है। कानून के मुताबिक ऐश की नीयत मात्रा 1 फीसदी है लेकिन तीनों ही सैंपल इसमें फेल हो गए और इस्तेमाल के लिए घटिया पाए गए। 

Leave a comment