
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री गत माह मार्च में 15.9 प्रतिशत बढ़कर 1,29,345 इकाई की रही, जो गत वर्ष इसी माह में 1,11,555 इकाई थी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 14.6 प्रतिशत बढ़कर 1,18,895 इकाई पर पहुंच गई, जो गत माह के इसी अवधि में 1,03,719 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि मिनी खंड में कंपनी की बिक्री 8.7 प्रतिशत घटकर 36,678 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 40,159 इकाई रही थी। मिनी खंड में आल्टो और वैगन आर मॉडल आदि आते हैं।
कॉम्पैक्ट वाहनों जैसे स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री माह के दौरान 20.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 46,786 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 38,710 इकाई रही थी। कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,161 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,613 इकाई रही थी। वहीं, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 28.9 प्रतिशत बढ़कर 5,480 इकाई पर रही।
साथ ही, यूटिलिटी वाहनों जैसे जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस क्रॉस, हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री दोगुना से अधिक बढ़कर 6,218 से 13,894 इकाई पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने अपना सबसे ऊंचा बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री 0.6 प्रतिशत बढ़कर 14,29,248 इकाई का रहा
Leave a comment