सीएनजी - पीएनजी के साथ रसोई गैस के दाम भी घटे

सीएनजी - पीएनजी के साथ रसोई गैस के दाम भी घटे

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में गैस कंपनियों ने सब्सिडी सिलेंडर में 9 रुपये और कामर्शियल सिलेंडर में 15 रुपये की कमी कर दी। वहीं सीएनजी 70 पैसे कम होकर 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 65 पैसे कम होकर 25.50 प्रति एससीएम हो गई। वेस्टर्न यूपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईरेश कुमार के मुताबिक अप्रैल माह में ग्राहकों को सब्सिडी सिलेंडर 510 रुपये में दिया जाएगा। पहले ये सिलेंडर 519 रुपये में दिया जा रहा था। इसी प्रकार कामर्शियल सिलेंडर 1027 रुपये से घटकर 1012 रुपये का हो गया है।

उधर, आईजीएल ने भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी कटौती की। आईजीएल के जीएम (कम्युनिकेशन) अमनदीप के मुताबिक गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 70 पैसे की कमी हुई। अब सीएनजी 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी। यदि ग्राहक रात 12 से सुबह के 5 बजे के बीच सीएनजी भरवाते हैं, तो उन्हें विशेष रियायत मिलेगी। तब सीएनजी का रेट 40.40 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। इसी प्रकार घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 65 पैसे की कमी हुई है। पहले पीएनजी का रेट 26.15 रुपये प्रति एससीएम था, जो कम होकर 25.50 रुपये प्रति एससीएम हो गया है।

 

Leave a comment