जल्द ही गैस के दामों में हो सकती है कटौती

जल्द ही गैस के दामों में हो सकती है कटौती

केंद्र सरकार के द्वारा प्राकृतिक गैस के दामों के कटौती किये जाने का काम किया जा सकता है। मामले में यह बताया जा रहा है कि शुक्रवार से गैस के दाम 17 फीसदी से कम होकर 3.15 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट किए जा सकते है। जबकि साथ ही यह भी बता दे कि फ़िलहाल यह दाम 3.82 डालर प्रति एमएमबीटीयू है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के द्वारा अक्टूबर 2014 में तय किये गए फॉर्मूले के मुताबिक प्रति छह माह में संशीधन किया जाना है। और इस वर्ष में यह 1 अप्रैल को किया जाना है। जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय कभी भी संशोधन का काम कर सकता है। और इस दौरान 1 अप्रैल से प्राकृतिक गैस का दाम 3.15 डालर प्रति एमएमबीटीयू किया जा सकता है। साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि फिर यह दाम 30 सितंबर 2016 तक लागू रहने वाला है। जानकारी में ही यह बात भी सामने आई है कि दामों की गणना दुनिया के प्रमुख गैस उत्पादक देश अमेरिका, कनाडा और रूस के औसत दाम के आधार पर की जाने वाली है। साथ ही यह भी बता दे कि जिस छमाही के लिये दाम तय किये जाने वाले है उससे इन देशों के तीन माह पहले एक साल के औसत मूल्य के आधार पर गैस का दाम तय किया जाना है। जिसके अनुसार यह कहा जा रहा है कि अप्रैल 2016 से सितंबर 2016 तक के लिए तीन माह पहले समाप्त हुये एक साल यानी 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2015 की अवधि के औसत बेंचमार्क दाम के आधार पर गैस का मूल्य 3.15 डालर प्रति एमएमबीटीयू होने वाला है। विशुद्ध क्लोरिफिक मूल्य के आधार पर गैस का दाम 3.50 डालर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि बता दे कि फ़िलहाल यह 4.24 डालर प्रति एमएमबीटीयू है। 

Leave a comment