बेटे को कोसे जाने पर माल्या ने कहा, उसे गाली देना बंद करें

बेटे को कोसे जाने पर माल्या ने कहा, उसे गाली देना बंद करें

हाल ही में विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की बहन इजाबेल के साथ नजर आए। इजाबेल ने अपनी और सिद्धार्थ माल्या की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो के सामने आने के बाद लोग लोग सोशल मीडिया पर विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या को जमकर कोस रहे हैं। जिसपर विजय माल्या ने कहा कि मुझ पर लगे आरोपों का मेरे बेटे से कोई लेना देना नहीं इसलिए उसे बुरा भला कहना और कोसना बंद करें।

बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज चुकाए बिना लंदन जाने वाले विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मेरे बिजनेस से मेरे बेटे का कोई वास्ता नहीं है, इसलिए उसे गाली देना और कोसना सही नहीं है। उसे इस सब से दूर रखें। माल्या ने कहा कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया इसलिए उसे उनके बिजनेस से जोड़कर न देखा जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को गाली देनी है तो मुझे दे, मेरे बेटे को नहीं। बता दें कि विजय माल्या के भागने के बाद से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ द्वारा शेयर की जा रही हर फोटोज पर लोग उन्हें जमकर कोस रहे हैं। सिद्धार्थ माल्या लंबे वक्त से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, लेकिन विजय माल्या के भारत से भागने के बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर निगेटिव कमेंट का सामना करना पड़ रहा है। 

 

Leave a comment