जेटली बोले, सम्मान से कर्ज चुका दें माल्या

जेटली बोले, सम्मान से कर्ज चुका दें माल्या

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या जैसे जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों (विलफुल डिफॉल्टरों) को कड़ी चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि ऐसे इरादतन डिफॉल्टर सम्मान सहित बैंकों का कर्ज चुका दें। अन्यथा उनके खिलाफ बैंकों और जांच एजेंसियों की ओर से साझा तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेटली ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं किसी व्यक्तिगत मामले में टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि यह उसके (माल्या के) जैसे बड़े समूहों की कर्ज अदा करने की जवाबदेही है। बैंकों के पास माल्या के समूह कई कंपनियों की जमानत (कोलेटरल) है। इसलिए बैंक 9,000 करोड़ से ज्यादा की रकम वसूल करने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में बैंकों की अर्जी पर सुनवाई से पहले ही लंबे समय से बंद किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर विजय माल्या दो मार्च को भारत छोड़कर लंदन निकल गया। इस याचिका में माल्या को बाहर जाने से रोकने और उसके समूह की कंपनियों से बकाया कर्ज की वसूली कराने की मांग की गई थी। माल्या व किंगफिशर एयरलाइंस पर 17 बैंकों का 7,800 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से अकेले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के 1,600 करोड़ रुपये हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक सरकार स्टील, टेक्सटाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या के समाधान की कोशिश कर रही है। इन क्षेत्रों में एनपीए आर्थिक सुस्ती की वजह से बना है।

 

Leave a comment