
सरकार 8 सरकारी बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन के लिए 5 हजार करोड़ रुपये देगी। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये रकम चालू वित्त वर्ष के चौथी तिमाही के लिए जारी की जाएगी। सरकार इलाहाबाद बैंक को 690 करोड़ रुपये, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 300 करोड़ रुपये और विजया बैंक 220 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा यूको बैंक सिंडिकेट बैंक, सेंट्रल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को भी रीकैपिटलाइजेशन के लिए पूंजी दी जाएगी। हालांकि आईओबी, पीएनबी, एसबीआई और देना बैंक को कोई रकम नहीं दी जाएगी।

Leave a comment