किम जोंग से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रम्प।

किम जोंग से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रम्प।

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच अब बातचीत के आसार दिखने लगे हैं। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बातचीत के लिए कहा है और खबर है कि
राष्ट्रपति ट्रंप, किम जोंग की बात को मान गये हैं और उम्मीद की जा रही है कि मई तक वह नॉर्थ कोरिया के तानाशाह से मिलेंगे। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के बाद दी। बता दें कि ये दोनों देश एक-दूसरे को युद्ध की धमकी भी दे चुके हैं। 
 
प्रेस की रिपोर्ट की मानें तो नॉर्थ कोरिया के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मई तक नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। दक्षिण कोरिया के नेशनल सुरक्षा सलाहकार चुंग योंग ने कहा कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह परमाणु और मिसाइल परीक्षण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली यह वार्ता इसलिए भी अहम होगी क्योंकि दोनों देशों के बीच अक्सर तनातनी बनी रहती है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आक्रामक परमाणु कार्यक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में अक्सर तनाव का माहौल रहता है। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन के बीच तीखी जुबानी जंग भी हो चुकी है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ युद्ध की धमकियां भी दे चुके हैं। 
 

Leave a comment