जल्द WHATSAPP पर मिलेगा INSTA का ये फीचर, एक ही समय में चला सकेंगे मल्टी अंकाउट्स

जल्द WHATSAPP पर मिलेगा INSTA का ये फीचर, एक ही समय में चला सकेंगे मल्टी अंकाउट्स

Whatsapp: इंस्टाग्राम आज के दौर में युवाओं की पहली पसंद है, क्योंकि जो फीचर इंस्टा में मिल जाते है शायद और ऐप में नहीं मिल पाते है। हालांकि सबसे ज्यादा इतेस्माल करने वाली मैसजिंग एप में वॉट्सऐप की गिनती होती है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर भी लेकर आती है। लेकिन वॉट्सऐप पर अभी एक ही अंकाउट को चला सकते है, यानी एक ऐप से एक ही आईडी चला सकते है। इस बीच खबरें सामने आई है कि अब वॉट्सऐप पर भी ऐप कई अंकाउट को खोल सकेंगे। इसके लिए कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है।   

बता दें कि मेटा वॉट्सऐप में जल्द मल्टी अकाउंट फीचर मिलने वाला है। जिसके बाद लोग एक ही समय पर कई अकाउंट्स को लॉगिन कर पाएंगे। ये फीचर ठीक इंस्टाग्राम की तरह होगा जिसमें लोग Add account के ऑप्शन पर जाकर दूसरे अकाउंट को भी साथ के साथ देख पाते हैं।

Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी मल्टी अकाउंट फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को अपने दूसरे अकाउंट को ऐप पर लॉगिन करने का ऑप्शन देगा। दूसरे अकाउंट को पहली बार लॉगिन करते वक़्त आपको सभी डिटेल्स डालनी होंगी लेकिन एक बार जब ये लॉगिन हो जाएगा तो इसके बाद आप आसनी से दो अकॉउंट के बाच एक टैप में स्विच कर पाएंगे।

Leave a comment