Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Weather Update: इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

IMD Rainfall Alert: बीतें कई दिनों से गर्मी अपना भयवाह रुप दिखा रही हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग ने 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक के बीच ओडिश, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल राज्य में अधिक बारिश होगी। जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहम मिलेगी। बारिश होने के बाद तापमान में भी कमी आएगी। 

उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां अभी मानसून की रफ्तार थम चुकी हैं। प्रदेशवासी उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। आईएमडी का अनुमान है कि लखनऊ समेत राज्य के कई इलाकों में मौसम बीतें कई दिनों से शुष्क बना हुआ है। दरअसल, यूपी के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं।

बारिश होने से तापमान में आएगी कमी

मौसम विभाग के अनुसार,23 साल में दूसरी बार सितंबर में देहरादून में पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हैं। इससे पहले साल 2020 में ही पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। हालांकि, तापमान के ऑल टाइम रिकॉर्ड साल 1974 में सितंबर माह में पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

इन राज्यों में इस दिन बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई हैं। अगर हम पूर्वी क्षेत्रों की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 2 से 6 सितंबर, अंडमान निकोबार में 2 से 5 सितंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। अगर मध्य भारत की बात की जाएं तो छत्तीसगढ़ में 2 से लेकर 6 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई हैं।

Leave a comment