दुनिया का सबसे छोटा Smartphone हुआ लॉन्च, इतनी है इस फोन की कीमत

दुनिया का सबसे छोटा Smartphone हुआ लॉन्च, इतनी है इस फोन की कीमत

Technology: आज के समय में स्मार्टफोन का नाम आते ही लोगों के जहन में जो आता है वो है बड़ी स्क्रीन। लेकिन इसी बीच दुनिया का सबसे छोटे डिस्प्ले वाला Smartphoneलॉन्च किया गया है।  दरअसल, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी यूनिहर्ट्ज ने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ 3इंच डिस्प्ले वाला 'जैली स्टॉर' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

ये है इस फोन की खासियत

कंपनी का दावा है कि यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 13बेस्ड दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है।इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में कंपनी ने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ नथिंग फोन 1 की तरह LED नोटिफिकेशन लाइट दिया है। साथ ही, ट्रांसपेरेंट बैक पैनल से फोन के इंटरनल पार्ट्स दिखाई देते हैं। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी-99आक्टाकोर प्रोसेसर है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

ऐसा है कैमरा

वहीं इस फोन के कैमरे की बात की जाए, तो कंपनी ने Jelly Star में 48 MP का सिंगल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2000mAH की बैटरी दी गई है। फोन के साइज के लिहाज से बैटरी भी छोटी है। हालांकि, Unihertz का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी।

इतनी है इस फोन की कीमत

बताते चलें, कंपनी ने जैली स्टॉर को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का भी पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने अभी इस फोन को केवल हांगकांग में लॉन्च ​किया है। इसकी भारतीय करेंसी के अनुसार कीमत लगभग 17हजार रुपए है। हालांकि, कस्टमर्स के लिए यह अक्टूबर महीने से अवेलेबल होगा।

Leave a comment