Share Market में कड़ाके की सर्दी के बीच निवेशकों की जेब गर्म, ऑल टाइम हाई पर बाजार

Share Market में कड़ाके की सर्दी के बीच निवेशकों की जेब गर्म, ऑल टाइम हाई पर बाजार

Share Market: जहां एक तरफ देशभर में सर्दी अपना कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी तरफ सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों की जेब गर्म कर दी है। पहली बार सेंसेक्स 73000 और निफ्टी 22000 के पार पहुंच गया है। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ITसेक्टर में दर्ज की जा रही है। विप्रो में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में 4-4 फीसदी की तेजी है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंक ऊपर 72,568 पर बंद हुआ था।

निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में विप्रो, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंफी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्रा सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, टाइटन, डिविस लैब, टीसीएस, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डी, एसबीआईएन, नेस्ले, कोटक बैंक, कोल इंडिया, बजाज-ऑटो, सन फार्मा रहे है।

साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट मेंएचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूम, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉप, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक है।

रुपया हुआ मजबूत

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में भारतीय मुद्रा 82.82 पर खुली और शुरुआती कारोबार में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.77 पर पहुंच गई। यह पिछले बंद से 18 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया लगातार आठवें सत्र में मजबूत हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 6 पैसे की बढ़त के साथ 82.95 पर बंद हुआ।

क्या है डॉलर इंडेक्स का हाल?

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की ताकत दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 102.35 पर बना हुआ है। कच्चा तेल 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर है।

Leave a comment