IndvsEng Women Test Match: टीम इंडिया ने लगान वसूल कर रच दिया इतिहास, 347 रनों से दी करारी शिकस्त

IndvsEng Women Test Match: टीम इंडिया ने लगान वसूल कर रच दिया इतिहास, 347 रनों से दी करारी शिकस्त

IndvsEng Women Test Match:भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने चारों बार इंग्लैंड को हराया है। भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाज पूरी तरह से धराशायी हो गईं। दूसरी पारी में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने भी 3 विकेट लिए और इंग्लैंड को कभी संभलने नहीं दिया। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन पर आउट कर दिया।

दीप्ति शर्मा अकेली पूरी टीम पर पड़ी भारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड को इस कदर हराया कि उसने 10 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए। भारत की ओर से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, कुल 6 बल्लेबाजों ने 30 प्लस का स्कोर बनाया था।

भारतीय टीम के एक भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया, इसके बावजूद भारत ने 428 का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 136 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।

भारत की छठी जीत

दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और महज 131 रन पर ढेर हो गई। भारत ने यह मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 6 मैच जीते हैं। आज भारत की इंग्लैंड के खिलाफ छठी जीत थी। वहीं, भारत को 6 मैचों में हार मिली है और 27 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Leave a comment