पुष्कर: राजस्थान के पुष्कर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जंहा एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज 15 दिनों बाद लाखों रूपये के जेवर तो ले ही गई साथ ही साथ अपनी 12 साल की ननद को भी लेकर फरार हो गई। अब परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शरूकर दी हैं। पुलिस लगातार बच्ची और युवती की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं 12 साल की बच्ची के लिए घरवाले परेशान हैं।
बता दे कि पांच कुंड रोड निवासी 27 साल के यतू की शादी 27 मई के दिन झारखंड के जुम्मा रामगढ़ की रहने वाली पूजा के साथ हुई थी। जानकारी के मुताबीक यतू को सुनने और बोलने में परेशानी होती हैं, जिस कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी। यतू के परिजनों का कहना है कि हमारे एक परिचित पंकज कुमार ने यतू की शादी की बात की थी।यतू के पिता का कहना है की पंकज का हमारे घर आना-जाना लगा रहता था। यतू की शादी को लेकर वो अक्सर चिंता जताते थे। एक दिन पंकज ने कहा कि हम यतू की शादी करवा सकते हैं। जिसके बाद शादी फिक्स हो गई और लड़की के परिजनों ने शादी के खर्च के नाम पर 3.50 लाख रूपये भी लिए थे। दो की शादी 27 मई को संपन्न हो गई। शादी के करीब 15 दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शुक्रवार के दिन पूजा ने अपने ही सास-ससुर को कमरे में बंद कर दिया और फिर सारे जेवरों के साथ-साथ 12 साल की ननद को लेकर फरार हो गई।
सास-ससुर के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर कमरे की कुंड़ी को खोला और जब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो पता चला की दुल्हन सारे जेवरों के साथ-साथ घर की बेटी को भी लेकर भाग गई हैं।यतू और घरवालो ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया हैं।जिसमें उन्होंने बताया हैं कि पूजा अपने साथ 5 तोला सोना लेकर भाग गई हैं। पूजा को करीब 10 बजे अपने ननद के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हूए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने झारखंड पुलिस से भी संपर्क किया हैं।
Leave a comment