100 गुना ज्यादा बड़ा है ये पद, मैं अध्यक्ष बनाना चाहूंगा...; गहलोत का बड़ा बयान

100 गुना ज्यादा बड़ा है ये पद, मैं अध्यक्ष बनाना चाहूंगा...; गहलोत का बड़ा बयान

जयपुर : राजस्थान में अशोक गहलोत के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। सीएम ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर मौके मिला तो मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहूंगा। ये पद मुख्यमंत्री से 100 गुना ज्यादा बड़ा है। वहीं इस बार मुख्यमंत्री को लेकर गहलोत ने कहा कि ये तय करना कांग्रेस हाईकमान का काम है। ये सब भविष्य की बातें हैं।

हम किस पर अटैक करें?

इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य में उनके पास कोई चेहरा नहीं है ये हमारे लिए भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई हैकि हम किस पर अटैक करें?  उन्होंने कहा कि हमें अपनी अप्रोच चेंज करनी पड़ेगी। लेकिन मैं सोचता हूं कि जनता इस बार हमें फिर से मौका देने के मूड में है।सचिन पायलट के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे सहयोग पर ही उन्हों केंद्रीय मंत्री बनाया गया था।

‘मेरे सहयोग से पायलट बने थे केंद्रीय मंत्री’

अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट जब मंत्री बने थे, तब मैंने सहयोग किया है। हम दोनों ने मिलकर 20 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद मुझसे पूछा गया, तो मैंने पायलट का नाम आगे किया था। उन्होंने कहा कि क्योंकि पायलट गुर्जर समुदाय से हैं और तब वसुंधरा सरकार में आंदोलनकारी गुर्जरों को गोली से भून दिया गया था। उस वक्त गुर्जर और मीणा समुदाय में तनाव था। कांग्रेस में हाईकमान ही लोगों को मुख्यमंत्री और मंत्री बनाता है। यह हमारी पार्टी का अनुशासन है और यह सब भविष्य की बातें हैं।

Leave a comment