उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के संजय राउत, बोले- 90 करोड़ से ज्यादा लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के  संजय राउत, बोले- 90 करोड़ से ज्यादा लोगों की भावनाओं को पहुंची ठेस

Stalin Sanatana Dharma Remark: तमिलनाडु के CMMKस्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब भारत गठबंधन में शामिल उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिव सेना ने भी इसकी आलोचना की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'वह (उदयनिधि) इस देश में रहने वाले 90 करोड़ से अधिक लोगों की भावनाओं को कैसे ठेस पहुंचा सकते हैं।'

संजय राउत ने कहा, 'उदयनिधि स्टालिन एक मंत्री हैं और कोई भी उनके बयान का समर्थन नहीं करेगा। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। ये DMKकी राय हो सकती है। इस देश में 90 करोड़ हिंदू और विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। ऐसे में पूरे देश का माहौल खराब हो गया है। MKस्टालिन एक सम्मानित नेता हैं। अगर उनके सलाहकार संभलकर बयान देंगे तो गठबंधन में कोई बाधा नहीं आयेगी।

DMKअपनी नाकामियों को छुपाने का नाटक कर रही है

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के महासचिव ईके पलानीस्वामी ने उदयनिधि के बयान को जानबूझकर दिया गया बयान बताया और कहा- उन्होंने सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया है। तमिलनाडु के CMMKस्टालिन के बेटे उदयनिधि ने तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू से की और कहा, ''ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इन्हें खत्म किया जाना चाहिए।''

पलानीस्वामी ने कोयंबटूर संवाददाताओं से कहा, यह एक विडंबना है कि राष्ट्रपति चुनाव में वंचित वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ मतदान करने वाली द्रमुक सामाजिक न्याय की बात कर रही है। अब वह सनातन धर्म के विरोधी हैं।

Leave a comment