www.khabarfast.com
धनखड़ खाप की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की शिरकत
बीजेपी गरीब घर के बच्चे को बड़ा पद देती है- धनखड़
भूपेन्द्र हुड्डा नहीं करा पाए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू- धनखड़
झज्जर: झज्जर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया. समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. ओपी धनखड़ का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. अपने संबोधन में धनखड़ ने कहा बीजेपी गरीब घर के बच्चे को मुख्यमंत्री या मंत्री बनाती है. बीजेपी सभी वर्गों को ध्यान में रखकर चलती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियों में जो नेता पैसा देते है उसे ही पार्टी में बड़ा पद दिया जाता है.
बता दे कि मंगलवार को झज्जर में धनखड़ खाप की ओर से अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में धनखड़ ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लिया. धनखड़ ने हरियाणा के पूर्व सीएम भुपेन्द्र हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा किसान होने का दम भरने वाले हुड्डा आज तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को अब तक लागू नहीं करा पाए है. जबकि हुड्डा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. गोहाना में रैली आयोजित कर हुड्डा ने इस रिर्पोट को लागू कराने के लिए किसान हित में बड़ी घोषणा की थी लेकिन, जब बीजेपी सरकार आई और वह कृषि मंत्री बने तो हुड्डा की घोषणा तो पाई,लेकिन फाईल गुम मिली. धनखड़ ने कहा कि कृषि मंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों को 6हजार नहीं बल्कि 12हजार रूपए मुआवजा राशि कराई. राज्यसभा की सीट को लेकर अपने सम्बोधन में कहा कि रामचंद्र जांगड़ा जैसा पार्टी का साधारण कार्यकर्ता राज्यसभा में पार्टी द्वारा भेज दिया गया,लेकिन अन्य पार्टियों में केवल हाथ जोड़कर या फिर पैसों के बलबूते पर ही सिफारिश से राज्यसभा में भेजा जाता है.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पर नियुक्त पर ओपी धनखड़ ने पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विशेष रूप से आभार जताया. धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि कोई दूसरी पार्टी होती तो यहां भी परिवारवाद पूरी तरह से हावी होता लेकिन, बीजेपी में ऐसा कतई नहीं है. यहां साधारण कार्यकर्ता और गरीब घर का बालक मंत्री और मुख्यमंत्री बनने के अलावा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है. धनखड़ खाप के इस अभिनन्दन समारोह में पूरे हरियाणाभर से धनखड़ खाप के लोगों ने काफी संख्या में शिरकत की.
Leave a comment