www.khabarfast.com
13 सिंतबर से होगी NEET परीक्षा
परीक्षा के लिए बनाए गए दो केन्द्र
गुरूग्राम और फरीदाबाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
हरियाणा: कोरोना काल में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET और JEEकी परीक्षा को कराने के लिए मंजूरी दे दी है. 13 सितंबर को NEET की परीक्षा आयोजित होगी. जबकि 1 से 6 सितंबर तक JEE की परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. जिसमें लाखों परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं, हरियाणा में परीक्षा को देने के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए है. बता दे कि यह दोनों परीक्षा केन्द्र हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है. गुरूग्राम और फरीदाबाद. जिसमें हरियाणा के करीब 75 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. अब ऐसे हमें कोरोना संक्रमण को लेकर कितने ही सवाल सुलग उठते है.
अब आपको बताते है हरियाणा के वो 9 जिले, जहां से सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने इन केन्द्रों पर आएंगे. पानीपत, करनाल, अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, सोनीपत और हिसार. हरियाणा के यह वो जिले है, जहां से सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे. सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित दो केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी डर रहे है. परीक्षार्थियों का कहना है कि जब 15 अगस्त के प्रोग्राम रद्द हो सकते है तो इन केन्द्रों को भी रद्द कर देना चाहिए. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. सरकार को अपना फैसला बदल लेना चाहिए.
Leave a comment