मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने बैंक अकाउंट खोलने की दी इजाजत

मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने बैंक अकाउंट खोलने की दी इजाजत

Big relief to Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को राहत देते हुए नया बैंक अकाउंट खोलकर सैलरी निकालने की इजाजत दे दी है। तो वहीं, ईडी ने मनीष सिसोदिया के नए बैंक अकाउंट की डिटेल कोर्ट से उनको देने को कहा है।

22 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

दरअसल, इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने ईडी की इस मांग पर कहा कि इनको तो सब पता है यहां तक कि हम कितनी रोटी खाते है। कोर्ट ने सभा आरोपितों को आरोप पत्र से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी देने का भी निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। सिसोदिया ने हाल ही में चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी।

ईडी ने बैंक अकाउंट फ्रिज कर हुआ था

सिसोदिया ने नया बैंक खाता खोलने की आनुमति मांगी थी। मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को कहा था कि उनकी पत्नी की तबियत खराब है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। उनके इलाज के लिए और घर खर्च के लिए पैसे की जरूरत है। लेकिन ईडी ने उनका बैंक अकाउंट फ्रिज किया हुआ है। जिसके चलते पैसे निकाल नहीं जा सकते। ऐसे में पत्नी की बीमारी और घर खर्च के लिए पैसे देने में वह असमर्थ हैं।

Leave a comment