Lok Sabha Election 2024: ‘तेरे टुकड़े-टुकड़े ना करवा दिए तो..’, सपा नेता की फिसली जुबान, FIR दर्ज

Lok Sabha Election 2024: ‘तेरे टुकड़े-टुकड़े ना करवा दिए तो..’, सपा नेता की फिसली जुबान, FIR दर्ज

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद करीब है। चुनाव होने में एक महीने का वक्त भी नहीं बचा है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस दौरान नेताओं के जबान बेलगाम भी काफी ज्यादा हो रही है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता ने कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित टिप्पणी की है। अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे उनको मंच से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था। उनसे पहले स्थानीय नेता मनोज दीक्षित भाषण दे रहे थे। इसी दौरान मनोज दीक्षित की जुबान बेलगाम हो गई और भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित बयान दे दिया।

वोटों के टुकड़े ना कर दिए तो कहना

मनोज दीक्षित ने मंच से बोलते हुए कहा कि "ब्राह्मण समाज का डर यह है कि अगर खुल के वोट दे दिया तो हो सकता है कि उसपर मुकदमा दर्ज हो जाए। मैं अपने ब्राह्मण समाज से कहना चाहता हूं आप अकेले नहीं है आपके साथ यह मनोज दीक्षित है। घर से निकलो और दारूबाज सांसद से बदला लेकर रहो। वो शाम को 7 के बाद सब भूल जाते हैं। मैं अपनी मां की कसम खाता हूं कि तेरे टुकड़े-टुकड़े ना करवा दिए तो मनोज दीक्षित नाम नहीं मेरा। वोटों के टुकड़े ना कर दिए तो कहना... तुम्हारी जमानत नहीं बचेगी।" उनके इस बयान के बाद उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की है।

दर्ज हुई FIR

पुलिस के अनुसार, कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता मनोज दीक्षित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया, एफआईआर चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। टीम ने इस मामले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को शिकायत दी थी, जिन्होंने पुलिस को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

Leave a comment