‘कांग्रेस को सही नीतियों से परेशानी,’ BJP में शामिल होने पर बोले गौरव वल्लभ

‘कांग्रेस को सही नीतियों से परेशानी,’ BJP में शामिल होने पर बोले गौरव वल्लभ

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेता विनोद तावड़े ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान गौरव वल्लभ ने कहा, 'मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं, जिसके बारे में मैं कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था। मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्यौता मिले और हम न्यौते को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं।'

मुद्दों को टैकल करने में कांग्रेस में गैप

उन्होंने कहा, 'मैं अर्थशास्त्र का विद्यार्थी हूं। बड़े समय तक देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में मैंने अर्थशास्त्र और वित्त पढ़ाया भी है। सुबह से शाम तक वेल्थ क्रिएटर्स को गाली, उन नीतियों को गाली, उदारीकरण, निजीकरण को गाली, वैश्विकरण को गाली..मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव ने जो किया उसे  पूरी दुनिया मानती हैं, आप उन नीतियों को गाली दे रहे हैं। कोई बिजनेस करे उसे गाली, कोई विनिवेश करे उसे गाली, एयर इंडिया कोई खरीदे वो गलत.. मुझे लगता है मुद्दों को टैकल करने में कांग्रेस पार्टी के अंदर गैप आ रहे हैं। मैंने चिट्ठी में भी यही लिखा। ' 

कांग्रेस ने सनातन धर्म पर सवाल उठाए

गौरव वल्लभ ने कहा,मेरे से यह नहीं होगा कि जब सनातन धर्म को गाली दी जाए और मैं चुप बैठ जाऊं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने, उनके सहयोगियों ने सनातन धर्म पर बड़े-बड़े सवाल उठाए, उनका जवाब क्यों नहीं दिया गया?  उन्होंने कहा कि मैं आज भाजपा में शामिल हुआ और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी योग्यता, ज्ञान का प्रयोग भारत को आगे ले जाने में करूंगा..

Leave a comment