6 या 7 सितंबर कब हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी? जानें तिथि और पूजा करने का शुभ मुहूर्त

6 या 7 सितंबर कब हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी? जानें तिथि और पूजा करने का शुभ मुहूर्त

Janmashtami Date 2023: भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी का व्रतरखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस वर्ष सावन में अधिक मास होने के कारण जन्माष्टमी की तारीख को लेकर लोगों असमंजस में बने हुए है। हिंदू पंचाग के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। विद्वानों के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर से शुरु होकर 7 सितंबर शाम तक रहेगी। इसलिए गृहस्थ लोग 6 सितंबर को व्रत रखेंगे और मध्य रात्रि में बालगोपाल प्रकट होंगे। जानिए गृहस्थ व वैष्णव कब मनाएंगे प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

मथुरा में 6 सितंबर को मनाई जाएगी जनमाष्टमी

गृहस्थ जीवन वालों को इस दिन जन्माष्टमी मनाना शुभ रहेगा। इस दिन रोहिणी नक्षत्र और रात्रि पूजा में पूजा का शुभ मुहूर्त माना जाता है। बाल गोपाल का जन्म रात में ही हुआ था। नंद के लाल कान्हा का जन्म मथुरा में हुआ था, इसलिए इस साल 6 सितंबर को मथुरा में भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

पूजा करने का शुभ मुहूर्त

पूजा गोपाल के प्रकट होने के दिन पूजा का मुहूर्त 6 सितंबर को रात 11 बजकर 57 मिनट से 7 सितंबर को 12 बजकर 42 मिनट तक है। व्रत का पारण 7 सितंबर को किया जाएगा, इसके लिए शुभ समय 4 बजकर 14 मिनट के बाद शुरु हो रहा है।

Leave a comment