Israel-Hamas War: इजरायल ने 24 घंटे में उत्तरी गाजा को खाली करने का दिया अल्टीमेटम, UN बोला- ‘ये मुमकिन नहीं’

Israel-Hamas War:  इजरायल ने 24 घंटे में उत्तरी गाजा को खाली करने का दिया अल्टीमेटम, UN बोला- ‘ये मुमकिन नहीं’

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास की ओर से किए गए हमलों के बाद से ही इजरायल लगातार गाजा के इलाके में एयर स्ट्राइक कर रहा है। इसके साथ ही इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र संघ से कहा है कि वो 24घंटे में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को वहां से हटा लें। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने अपील की है, इजराइल इस ऑर्डर को वापस ले।  

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि जिन 11लाख लोगों को इजरायल इलाके छोड़ने की बात कह रहा है, वह लोग गाजा की पूरी आबादी के 50फीसद हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा, "इस तरह के मूवमेंट नामुमकिन है, अगर ऐसा किया गया तो मानवीयता को ताक पर रखना होगा, इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।"

इजरायली दूत ने जताई आपत्ति

दूसरी तरफ, इजरायल की ओर से उत्तरी गाजा खाली करने के आदेश पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया पर इजरायली दूत ने आपत्ति जताई है। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया 'शर्मनाक' है। उन्होंने कहा है कि इजरायल गाजा के लोगों को पहले सचेत करना चाहता है और हमास के खिलाफ ऑपरेशन में बेकसूरों की मौत नहीं चाहता है।  

3 लाख रिजर्व फोर्स किए गए तैनात

हमास के हमले में इजरायल के करीब 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि गाजा पर इजरायल के जवाबी कार्रवाई में 1,500 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। साथ ही इजरायल ने गाजा इलाके में लगभग 3लाख रिजर्व फोर्स की तैनाती की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल एयर स्ट्राइक के अलावा ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में है।

Leave a comment