फिर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस

फिर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस

नई दिल्लीदेश में कोरोना संक्रमण दर कम होने पर केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि कोविड के नियमों का पालन करना होगा। सरकार ने कहा है कि ये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन विदेशी उड़ानों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तय दिशानिर्देशों के तहत ही होगा।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)द्वारा इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है। डीजीसीए ने कहा है कि दुनिया भऱ में कोविड-19 के खिलाफ बढ़ते टीकाकरण को देखते हुए और सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दोबारा पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया है। यह नियम 27 मार्च 2022 से लागू होगा। फिलहाल विदेशी यात्री उड़ानों पर मौजूदा प्रतिबंध 26 मार्च रात 12 बजे तक लागू रहेगा।

ये हैं कोविड की नई गाइडलाइंस

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है।

कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है।

हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी।

हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Leave a comment