IND VS AFG 2024: टी-20 में रोहित की वापसी से टूटा इस स्टार खिलाड़ी का सपना, जानकर हो जाएंगे हैरान

IND VS AFG 2024: टी-20 में रोहित की वापसी से टूटा इस स्टार खिलाड़ी का सपना, जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस श्रृंखला मेंटीम इंडिया की कप्तानी का भार एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। रोहित शर्मा 14 महीने बाद टी-20 में वापसी कर रहे है। वहीं रोहित की वापसी हार्दिक पंड्या के लिए मुसीबत बन सकती है। क्योंकि रोहित की वापसी से हार्दिक की टी20 विश्व कप कप्तानी करने का सपना टूट सकता हैं और वहीं बीसीसीआई के इस फैसले से रोहित के फैंस में खुशी की लहर दौर गई। 

आपको बता दें कि बीते एक साल से हार्दिक पंड्या टी-20 की कप्तानी कर रहे है। वहीं लोगों भी यह मान रहे थे कि अब नियमित तौर पर टी-20 की कप्तानी हार्दिक को सौंप दी गई है। माना यह भी जा रहा था कि अमेरिका और वेस्टइंडिज में होने वाले विश्व कप टीम इंडिया की कप्तानी पंड्या ही करेंगे। लेकिन रोहित शर्मा की वापसी के बाद हार्दिक की विश्व कप में कप्तानी करने के सपने को तगड़ा झटका लगा है। अब उनका ये सपना टूटता हुआ दिखाई दे रहा है।

टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनडे विश्व कप में शानदार कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को टी-20 विश्व कप में  भी सेलेक्टर्स की पंसद बने हुए। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में शानदार कप्तानी की थी। इसके साथ ही अपने बल्लेबाजी से टीम को हर मैच में एक बेहतरीन शुरूआत दी थी। इसके साथ सेलेक्टर्स ने भी यह साफ कर दिया कि अगर रोहित टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगे। तो वह टीम इंडिया कप्तानी भी करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं’

जानकारी के अनुसार, रोहित ने सेलेक्सटर्स से कहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हैं। इसके बाद अफगानिस्तान सीरीज के लिए रोहित की वापसी बताती है कि बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी दोनों चाहते हैं कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप खेलें और कप्तानी भी करें।

Leave a comment