ICC T20 Rankings: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने रवि बिश्नोई, राशिद खान को छोड़ा पीछे

ICC T20 Rankings: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने रवि बिश्नोई, राशिद खान को छोड़ा पीछे

ICC T20 Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। दरअसल, आईसीसी की टी20इंटरनेशनल रैंकिंग्स में अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ी को हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में काफी फायदा हुआ। इस सीरीज में रवि बिश्नोई ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी जिसमें 5 मैचों में 9 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए बिश्नोई को 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज'भी चुना गया।

ये रहे टॉप 5

बता दें, बिश्नोई के खाते में अब 699अंक हो गए हैं। वहीं राशिद खान का अंक 692था। दूसरी तरफ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिदु हसरंगा 679अंक के साथ , चौथे नंबर पर आदिल रशिद 679के साथ और पांचवें नंबर पर महीष तीक्षणा 677अंक के साथ रहे।

पिछले साल किया था इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू

रवि बिश्नोई के इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू की बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल  फरवरी 2022में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था। अपने पहले ही मुकाबले में वो 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे। उस मैच में उन्होने 2 विकेट लिए थे। बिश्नोई अब तक 21मुकाबले खेल चुके हैं और 17.38की गेंदबाजी औसत और 7.14के इकोनॉमी रेट से कुल 34विकेट ले चुके हैं।

Leave a comment