ऑनर कंपनी महिलाओं के लिए लॉन्च करने जा रही ये स्मार्टफोन, इसमें होंगे ये शानदार फीचर्स

ऑनर कंपनी महिलाओं के लिए लॉन्च करने जा रही ये स्मार्टफोन, इसमें होंगे ये शानदार फीचर्स

Honor’s V Purse: यूरोप का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज ट्रेड शो (IFA 2023) की शुरुआत हो गई है। जर्मनी के बर्लिन में आयोजित यह इवेंट1सितंबर से 5 सितंबर तक चलने वाला है। इस इवेंट में दुनियाभर की टॉप कंपनियां शामिल होगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार IFA 2023 में वनप्लस, सैमसंग, सोनी, आसुस, ऑनर, हुवावे, एलजी, नोकिया और TCL जैसी कंपनियां शामिल हो सकती हैं। इंटरनेशनल फनकॉस्टेलुंग शो में स्मार्टफोन और लैपटॉप से लेकर स्मार्ट होम डिवाइस और वियरेबल प्रोडक्ट तक को पेश किया जाएगा।

दरअसल, इस इवेंट में बीते दिन चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपना कांसेप्ट फोन लोगों के बीच पेश किया हैं। Honor V Purse एक कॉन्सेप्ट है जो फैशन और टेक्नोलॉजी से मिलकर बना हैं। इस फोन में एक आउटर डिस्प्ले मिलती है जो अलग-अलग पर्स डिजाइन को दिखाती हैं। स्मार्टफोन को पर्स की तरह कैरी करने के लिए चेन भी मिलती हैं। जिसे आप बदल भी सकते हैं।

रियल मी भारत में अपना नया फोन लॉन्च करेगी

Honor v purse के बाद रियल मी 4 सितंबर को भारत में अपना स्मार्टफेन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। फ्लिपकार्ट पर रियल मी ने रियल मी C51 को अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया हैं। स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का होगा। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। साथ ही कंपनी की ओर से वादा किया जा रहा है कि फोन 0 से लेकर 50%तक फोन सिर्फ 28 मिनट में चार्ज हो जाएगा। कंपनी की ओर से जो लिस्ट आई है उसके मुताबिक, स्मार्टफोन पर ग्राहकों को 500 रुपए का डिस्काउंट बैंक कंपनी को देगी।

Honor Magic v2 अगले साल ग्लोबली लॉन्च होगा

ये ऑनर कंपनी का एक कॉन्सेप्ट फोन है।बाजार में आएगा या नहीं इसकी फिलहाल, अभी कोर्ई जानकारी नहीं दी गई है। Honor V Purseमें डिस्प्ले को खोलने के एक छोटा बटन हैं। अनक्लिप करने के बाद आप फोन को खोल सकते है। कंपनी के ऑनर का कहना है कि फोल्ड होने पर डिवाइस 9 मिमी से कम मोटा है। इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में Honor Magic v2 स्मार्टफोन को भी दिखाया। जो चीन में लॉन्च किया गया लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अगले साल इस फोन को ग्लोबली लॉन्च कर सकती हैं।

Leave a comment