HARYANA NEWS: खत्म हुआ चर्चाओं का बाजार, दुष्यंत ने कर दिया बड़ा ऐलान; कांग्रेस में मची खलबली

HARYANA NEWS: खत्म हुआ चर्चाओं का बाजार, दुष्यंत ने कर दिया बड़ा ऐलान; कांग्रेस में मची खलबली

HARYANA NEWS: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंसको संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो गुट सामने आ गए। एक एसआरके गुट है एक बापू-बेटा गुट है। दोनों गुटों में जिस तरह की तकरार चल रही है उसमें उनके बड़े नेता रोक नहीं पा रहे। ये अंतिम चुनाव कांग्रेस का है। इस चुनाव में कांग्रेस का खात्मा पूरा है।

दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लडऩे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना से ही चुनाव लडूंगा। पत्रकार को कहा कि आपका वजन बेशक 80 से 100 किलो हो जाएगा। लेकिन दुष्यंत चौटाला उचाना नहीं छोडेगा।  विपक्ष द्वारा ईडी का दुरूपयोग करने के आरोप पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष से बैठे लोग ये बताए कि डॉ. अजय चौटाला, ओमप्रकाश चौटाला को सलाखों के पीछे सीबीआई ने डाला था क्या वो तंत्र ठीक थे। अजय चौटाला तो हरियाणा सरकार के सदस्य भी नहीं थे लोकसभा सांसद थे। उन्हें दस साल की सजा कटवाई। ये कोई नई चीज नहीं है।

इस देश का ये तो इतिहास है- उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश का ये तो इतिहास है जब इंदिरा गांधी पीएम थी तो सारे देश के राज नेताओं को जेल में डाल दिया। इन केसों में तो पैसा भी है, सबूत भी है, गड़़बड़ भी है। इसके बावजूद भी अपने आप को निर्दोष बोलते है। इससे लगता है कि चोर अपनी चोरी छुपाने के लिए बचने का काम कर रहा है।

Leave a comment