Haryana: हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना रणदीप सुरजेवाला पर पड़ा भारी, हरियाणा महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Haryana: हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना रणदीप सुरजेवाला पर पड़ा भारी, हरियाणा महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव करीब है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है। नेताओं की जुबान बेलगाम होती जा रही हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का विवादित बयान सामने आया है। जिसको लेकर सियासत गर्म है। दरअसल, एक अप्रैल को फरल गांव में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि हम एमएलए एमपी क्यों बनाते हैं ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हों। कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी के यहां शादी की हुई है वह बहू हैं हमारी। ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकती हैं।

वहीं जब उनके कैथल कार्यालय से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो ऑफिस के लोगों ने कहा कि इस वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है और जो वीडियो पेश किया गया है वह आधा वीडियो है। इसकी अगली क्लिप में वह कह रहे हैं कि हम हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि वह धर्मेंद्र जी के यहां ब्याही हैं और हमारी बहू हैं। यह लोग फिल्मों के स्टार हो सकते हैं, लेकिन हम लोगों को एमपी एमएलएइसलिए बनाया जाता है ताकि हम जनता की सेवा कर सकें। नायब सैनी को भी इसीलिए बनाया गया, मनोहर लाल जी को भी इसीलिए बनाया गया और दूसरे लोगों को भी इसीलिए बनाया गया है।

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

वहीं अब इसपर अंबाला में पहुंची आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जो टिप्पणी की है उसपर कड़ा एतराज जताया है। रणदीप सुरजेवाला को महिला आयोग ने नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि ये नोटिस कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को भेजा गया है।

कंगना रनौत ने बोला हमला

वहीं इस मामले पर अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने सुरजेवाला पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्यंभावी हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।

Leave a comment