चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने हुनर एप भी लांच किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एप का मक़सद युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करना है. सीएम ने विदेश सहयोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी लांच की. ये वेबसाइट प्रवासी हरियाणावासियों को पुनः. हरियाणा से जोड़ने का अवसर देगी. FSD का उद्देश्य हरियाणा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना और दुनियाभर के लोगों, सरकारों और कंपनियों के साथ हार्ट टु हार्ट कनेक्शन स्थापित करना भी है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद हर क्षेत्र पर ध्यान दिया गया लेकिन हमारे देश मे आम आदमी की जरूरतों की की अवहेलना हुई है. आम आदमी की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन विषयों पर ध्यान दे रहे हैं गैस सिलेंडर आवास शिक्षा बीमा हर क्षेत्र पर सरकार काम कर रही है
अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इंग्लिश फोबिया हमे नहीं होना चाहिए अंग्रेजी पढ़ना चाहिए लेकिन फोबिया नही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब किसानों के मामलों में कहा जायेगा मोदी मनोहर की सरकार सबसे बेहतर थी. यह सरकार एक इतिहास बनने वाली है. बारिश के चलते खराब हुई फसलों के नुकसान को देखते हुए स्पेशल गिरदावरी करने का फैसला किया है.
सीएम मनोहर ने कहा कि हमने बागवानी बीमा योजना शुरू की है. मत्स्य विभाग के माध्यम से मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. 3कृषि कानूनों का अब तक इस्तेमाल हुआ नहीं है. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने हउवा खड़ा कर दिया. ऐसा नहीं है कि ये कानून बनाने की शुरुआत आज हुई है कांग्रेस के समय से इन पर चर्चा चल रही थी. लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से हम आंदोलन के नाम पर अराजकता नहीं फैलने देंगे.
हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी सरकार का दायित्व है अराजकता को रोकने का हम इस अराजकता को नहीं बढ़ने देगे. सीएम ने कहा पंजाब में भी एक अराजकता का दौर रहा है हमे कहना नहीं चाहिए लेकिम पड़ोसी सूबा है. उदाहरण तो दे ही सकते हैं
Leave a comment