HARYANA NEWS: पहले कांग्रेस को अपनी सोच सुधारनी पडे़गी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा - विज

HARYANA NEWS: पहले कांग्रेस को अपनी सोच सुधारनी पडे़गी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा - विज

चण्डीगढ़: हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूरजेवाला जी का हेमा मालिनी के बारे में ब्यान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि ‘‘इनके (कांग्रेस) पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने एक पुस्तक ‘‘दी इनसाइडर’’ लिखी थी, उस पुस्तक में इनका (कांग्रेस) महिलाओं के प्रति क्या विचार व दृष्टिकोण है, 767नंबर पेज पर साफ-साफ लिखा हुआ है’’। विज ने कहा कि इधर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं, तथा महिलाओं को आगे बढाने के लिए 33प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने हेतू पार्लियामेंट से नारी शक्ति विधेयक पास किया गया है।

पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पडेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा- विज

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ब्यानी प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पडेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा, अगर इस प्रकार के भेडिए इस तरह की बातें करते हैं’’। उन्होंने रणदीप सूरजेवाला के ब्यान की कडी आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘किस प्रकार से 33प्रतिशत महिलाएं फील्ड में आएगी और कैसे महिलाएं घरों से बाहर निकल सकेंगी’’। विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि ‘‘सूरजेवाला जी को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुई थी उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगा’’।

आम आदमी पार्टी के नेताओं का ब्रेन यू-टर्न हो गया है- विज

इसी प्रकार, एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी के नेताओं का ब्रेन यू-टर्न हो गया है। जो कुछ सत्ता में आने से पहले इन लोगों (आप पार्टी) ने कहा, इन लोगों ने भाषण दिए, इन लोगों ने लोगों को बताया, बता-बता कर अन्ना हजारे के आंदोलन का फायदा उठाकर धोखे से अपनी आम आदमी पार्टी बनाई और अब ये उसके विपरीत काम कर रहे हैं’’। उन्होंने आप पार्टी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि ‘‘इनका (आप पार्टी) चुनाव निशान झाडू हैं, इसलिए मैं चाहूंगा कि पहले ये सभी (आप) झाडू से अपना दिमाग साफ करें, फिर ये मंचों पर आकर बातचीत करें।

Leave a comment