HARYANA NEWS: आम आदमी पार्टी पर अनिल विज ने किया पलटवार, कहा- गठबंधन बारी-बारी सनातन पर हमला बोलते है

HARYANA NEWS: आम आदमी पार्टी पर अनिल विज ने किया पलटवार, कहा- गठबंधन बारी-बारी सनातन पर हमला बोलते है

HARYANA NEWS: हरियाणा के अबांला में अनिल विज ने आप नेता आतिशी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,”ये इंडी गठबंधन बारी-बारी सनातन पर हमला बोलते है। जनता इसका जवाब देगी। किसानों को देख खुद गाड़ी रुकवाकर किसानों के बीच जाकर उनकी बात सुनने पर राजनीति में बवाल मच गया। विज ने किसान आंदोलन में चली गोली की जिम्मेदारी ली थी। जिस पर विज ने कहा कि मेरे रास्ते मे लोग झंडे लेकर खड़े थे तो मैंने उनकी बात सुनी ये फर्ज बनता है और इसके बाद किसानों ने मुझे चाय पानी भी पिलाया।

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों को देख खुद गाड़ी रुकवाकर किसानों के बीच जाकर उनकी बात सुनने पर राजनीति में बवाल मच गया। विज ने किसान आंदोलन में चली गोली की जिम्मेदारी ली थी। जिस पर विज ने कहा मैं लोगों की सुनता हूं, मैंने रात के 2बजे तक लोगों की समस्या सुनी है। मेरे रास्ते मे लोग झंडे लेकर खड़े थे तो मैंने उनकी बात सुनी। मेरा ये फर्ज बनता है और इसके बाद किसानों ने मुझे चाय पानी भी पिलाया।

मैं सच बोलता हूं भागता नही हूं- अनिल विज

किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि विज ने बड़ा दिल दिखते हुए बात सुनी और माना है जिसपर विज ने कहा मेरा दिल बड़ा है। मैं सच बोलता हूं भागता नहीं हूं।

Leave a comment