यूरोपीय टी-10 लीग में हमजा सलीम डार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 गेंदो में ही जड़ा शतक

यूरोपीय टी-10 लीग में हमजा सलीम डार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 गेंदो में ही जड़ा शतक

European,T10 League :पूरी दुनिया में लीग क्रिकेट खेला जा रहा है। जहां हर दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और कई रिकॉर्ड्स टूटते हैं। लेकिन यूरोपीय क्रिकेट के टी-10 लीग के एक मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे सुनकर शायद ही किसी क्रिकेट फैन को विश्वास हुआ हो। दरअसल, मात्र 10 ओवर के इस मैच में एक बल्लेबाज अपने दोहरे शतक के नजदीक पहुंच गया। इस बल्लेबाज का नाम हमजा सलीम डार है, जिन्होंने महज 43 गेंदों में 22 छक्के और 14 चौकों की मदद से 193 रनों की नाबाद पारी खेली। यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज का सबसे विशाल स्कोर है।

हमजा सलीम डार ने खेली ऐताहासिक पारी

क्रिकेट इतिहास का यह यादगार मुकाबला कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलेट के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैटलुन्या जगुआर की ओर से सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने क्रिकेट इतिहास की सबसे नायाब पारी खेलकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। अपनी इस पूरी पारी के दौरान हमजा ने 448.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। साथ ही उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। हमजा सलीम डार ने अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी में खेली 43 गेंदों में से 36 गेंदों पर चौके लगाए। इस दौरान केवल 7 गेंदें ही रही जिन पर हमजा बड़ा शॉर्ट नहीं लगा सके।

सलामी बल्लेबाजो ने खेली तूफानी पारी

अगर इस मुकाबले में बात करें तो कैटलुन्या जगुआर की टीम ने इस मुकाबले में बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवरों में 257 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट हासिल किया। हमजा सलीम डार के अलावा उनके सलामी बल्लेबाज यासिर अली ने भी 19 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पिटलेट की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट गवांकर केवल 104 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले हमजा सलीम डार ने गेंद से भी शानदार खेल दिखाया और विरोधी टीम के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की और भेजा उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने कैटलुन्या जगुआर को एकतरफा जीत दिलाई।

Leave a comment