Surat Diamond Bourse कॉम्प्लेक्स की आखिर क्यों पड़ी जरूरत? जानें ये बिल्डिंग कितने लोगों को देगी रोजगार

Surat Diamond Bourse कॉम्प्लेक्स की आखिर क्यों पड़ी जरूरत? जानें ये बिल्डिंग कितने लोगों को देगी रोजगार

Surat Diamond Bourse: PM मोदी ने आज गुजरात में सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का उद्घाटन किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय स्थान है, जहां 4,200 से अधिक हीरा व्यापार कार्यालय होंगे। अब तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को हीरों के कारोबार का केंद्र माना जाता है, लेकिन SDBखुलने के बाद सूरत भी आभूषण और हीरे के कारोबार का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।

सूरत डायमंड बोर्स क्या है?

सूरत डायमंड बोर्स (SDB) एक योजनाबद्ध हीरा व्यापार व्यवसाय केंद्र है जो हीरा व्यापार व्यवसाय को मुंबई से सूरत में स्थानांतरित करने के लिए स्थापित किया गया है। वर्तमान में, सूरत हीरे की पॉलिशिंग और कटिंग का केंद्र है और वर्तमान में सूरत में हीरे का व्यापार महिधरपारा डायमंड मार्केट और वराछा डायमंड मार्केट में होता है।जहां व्यापारी बिना किसी सुरक्षा के खुलेआम सड़क पर लेनदेन करते हैं। इसी वजह से मुंबई के बीकेसी यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में हीरे का कारोबार होता है। जहां अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय

सूरत डायमंड बोर्स 66 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है। क्षेत्रफल की दृष्टि से यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यालय भवन है, जो अमेरिकी पेंटागन से भी बड़ा है। SDBके 4,200 से अधिक कार्यालय हैं, जो 300 वर्ग फुट से लेकर 1,15,000 वर्ग फुट तक के क्षेत्र में बने हैं। इस एक्सचेंज में 9 टावर हैं, जिनमें हर टावर में 15 मंजिलें बनाई गई हैं।

इसे लेकर PMमोदी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, यह भारत की उद्यमशीलता भावना का प्रमाण भी है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

हीरा व्यापारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध

इस डायमंड बोर्ड में हीरा कारोबारियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। यहां इन्फ्रा को डायमंड कारोबारी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही डायमंड की पोलिश, डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग मशीन, सॉफ्टवेयर, डायमंड क्वालिटी सर्टिफिकेट, लेब डायमंड्स और इंटरनेशनल एवं नेशनल खरीदारों के लिए 27 डायमंड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट  जैसी सुविधाएं भी सूरत डायमंड बोर्स  में होंगी।

सूरत डायमंड बोर्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेंटर के खुलने के बाद इसके जरिए 1.5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। सूरत में इस समय लाखों लोग हीरे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इसका सीधा फायदा सूरत के हीरा व्यापारियों को भी मिलेगा।

Leave a comment