नई दिल्ली: दिवाली आने से पहले ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में वायु का स्तर एक फिर गिरने लग गया है. दिल्ली की हवा एक फिर वायु प्रदूषण के चपेट में आ गई है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में वायु की गुणवत्ता का स्तर खराब हो चुका है. सोमवार की सुबह दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल 275 पर पहुंच गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में धुंध देखी भी गई.
वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता का सूचकांक 275 पहुंच गया. इसके साथ ही दिल्ली के अन्य इलाके रोहिणी में 263 पर, आईटीओ में 275 और नेहरू नगर में 229 दर्ज किया गया. इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.
आपको बता दें कि पिछले साल में अक्टूबर के महीने प्रदूषण का स्तर 211 दर्ज किया गया था. पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. लेकिन पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष धुंध में कमी देखी गई है.
Leave a comment