Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11,55,191 के पार, पिछले 24 घंटे में आए 37148 नए मामले

Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11,55,191 के पार, पिछले 24 घंटे में आए 37148 नए मामले

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,148 मामले सामने आए हैं. वहीं  इस महामारी से 587 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी की गई रिपोर्टस के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 4,02,529 एक्टिव केस हैं. हालांकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित 7,24,578 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. देश में अब तक कोरोना महामारी से 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले दिन कोरोना के 8240 नए मामले सामने आए हैं और 176 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 है जिनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं.

वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में कोरोना केस में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 954 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1784 मरीज ठीक हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 1,23,747 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. साथ ही कर्नाटक में 3,648 मामलों की सूचना मिली और 72 मौतें भी हुईं. सक्रिय मामले 42,216 और मरने वालों की संख्या 1,403 है. राजस्थान में 956 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 9 मौतें दर्ज की गईं है.

Leave a comment