कप्तानी जरूरी नहीं... टीम जरूरी, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान की कमान पर बोले गंभीर

कप्तानी जरूरी नहीं... टीम जरूरी, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान की कमान पर बोले गंभीर

Gautam Gambhir: विश्व कप 2023में शानदार प्रदर्शन के बाद भी हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडियाका खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।टूर्नामेंट के बाद अब टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और वनडे की कप्तानी केएल राहुल को दे दी गई है। लेकिनजून 2024 में होने वाले 20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी देने की मांग उठी रही है।

 सूर्य कुमार यादव के हाथ में टी20 की कप्तानी

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।इसके लिए टी20 में सूर्याकुमार और वनडे में केएल राहुल को कप्तानी दी गई।लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।अगले साल यानी जून 2024 में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप भी खेलना है।टीम इंडिया के फैंन्स समेत कई दिग्गजों ने इसकी पैरवी की है।इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने बताया कि अगर रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें कप्तानी देनी चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कही ये बात

गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोई बड़ी बात नहीं है।मुझको नहीं लगता कि रोहित शर्मा अच्छे कप्तान नही है।उन्होने विश्व कप में दबदबा बनाए रखा था।सिर्फ एक खराब मैच के कारण आप उसे बुरा कप्तान नहीं कह सकते हैं।अगर रोहित शानदार फॉर्म में हैं।और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें कप्तानी देनी चाहिए।

गंभीर ने बताया कि , 'कप्तानी जरूरी नहीं है, लेकिन टीम जरूरी है।आपको टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को चयनित करना होगा। फिरचाहे वो रोहित शर्मा, हार्दिक या सूर्याकुमार जो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो उसको कप्तान होना चाहिए।टी20 में कप्तानी नहीं फॉर्म काफी अहम है।

Leave a comment