नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में शूमार अभिनेता ऋषि कपूर आज इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए है. ऋषि कपूर की उम्र 67 थी. बुधवार को उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गिरगांव मुंबई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था . उनके भाई रणधीर कपूर ने कन्फर्म किया था, कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके चलते आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कल यानि बुधवार को ही बॉलीवुड के महान कलाकार इरफान खान भी इस दुनिया को अलविदा कह गए.
आपकों बता दे कि, बॉलीवुड अभिनेता इरफान के बाद आज ऋषि कपूर भी हम सब को छोड़ काफी दूर चल गए है जहां से वह कभी वापिस नहीं आ सकते है. वहीं ये खबर सुनकर बॉलीवुड समेत पूरे भारत में ही मातम छा गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए ऋषि कपूर के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है.
बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि, 'टी 3517 - वो चला गया..! ऋषि कपूर .. गए .. बस गुजर गए .. मैं टूट गया हूं!"
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए कहा 'दिल टूट गया ... रेस्ट इन पीस ... मेरे सबसे प्यारे दोस्त ऋषि कपूर'.
Heartbroken ... Rest In Peace ... my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
एक्टर आमिर खान ने कहा, हमने आज एक महानायक को खो दिया है. एक अद्भुत अभिनेता, एक अद्भुत इंसान और सिनेमा का 100%बच्चा. हमारे जीवन में आपके द्वारा लाए गए सभी आनंद के लिए धन्यवाद. अभिनेता और मानव होने के लिए धन्यवाद कि आप थे. आप बुरी तरह से ऋषिजी से चूक जाएंगे.
We have lost one of the greats today. An amazing actor, a wonderful human being, and 100% a child of Cinema.
— Aamir Khan (@aamir_khan) April 30, 2020
Thank you for all the joy you brought to our lives.
Thank you for being the actor and human being that you were.
You will be badly missed Rishiji.
Love.
a.
एक्टर रितेश देशमुख ने शोक जताते हुए लिखा है, 'तबाह हो गया, दिल टूट गया ... किंग ऑफ चार्म एंड रोमांस, महान अभिनेता ऋषि जी ने बस 'पैक-अप' कहा. ठीक नहीं सर, आपने कहा था कि हम एक साथ एक फिल्म करेंगे .... यह ठीक नहीं.
Am devastated, heartbroken... King of charm, King of Romance, the legendary actor Rishi ji just said ‘pack-up’. Not fair Sir, you said we will do a film together.... just not fair. pic.twitter.com/EJjJnuSThW
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 30, 2020
अरबाज खान ने कहा, 'ऋषि कपूर सर के निधन की दुखद खबर से हैरान और दुखी हूं. सचमुच एक महान अभिनेता होने के नाते वो लाखों प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा थे. मेरी पहली फिल्म दरार में मेरे साथ काम करने के दौरान आप इतने विनम्र और धैर्यवान बने रहें. तुम्हे याद करेंगे.
Shocked and saddened by the tragic news of #RishiKapoor sir passing away. Truly a great actor and an inspiration to millions of his fans and admirers.Thank you for being so humble and patient while working with me on my debut film #Daraar. You will be missed. #RIPRishiKapoor
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) April 30, 2020
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा है, 'ऋषि जी के जाने से टूट गया हूं. एक महान दोस्त, एक महान कलाकार, लाखों लोगों का दिल. एक महान विरासत का वाहक. इस नुकसान पर दिल टूट गया है. विदाई मेरे दोस्त ऋषि कपूर रेस्ट इन पीस.
Devastated to know Rishi Ji is no more. A great friend , A great artiste, heartthrob of millions. Carrier of a Great legacy. Feel so heartbroken at this loss. Farewell my friend #RishiKapoor. Rest in peace. pic.twitter.com/gBcdrIXvhO
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) April 30, 2020
शिल्पा शेट्टी ने भावुक होकर लिखा, 'इस तरह की खबर सुनने के बाद जागना अत्यंत अप्रिय है ! एक दिग्गज अभिनेता, जिसे दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा प्यार किया गया था, वो दुनिया को छोड़ चले. आपका स्टाइल, आपकी मुस्कान और जोई दे विवर ... ये सब चीजें याद आएंगी, ऋषि जी आपकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवित रहेगी.
Waking up to a news like this is gut-wrenching! A Legendary actor, loved by millions of people around the world has just left us. Your style, brilliance, your smile & joie de vivre... will be dearly missed, Rishi ji❤️ Your legacy will live on for generations to come.#RishiKapoor pic.twitter.com/1D1KBlqqWB
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 30, 2020
जॉनी लीवर ने ट्वीट करते हुए कहा है 'ऋषि कपूर जी के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ. ये खबर सुनके बहुत दुःख हो रहा है है मेरे पास उनके साथ काम करने की इतनी प्यारी यादें हैं. हमारे देश ने आज एक महान अभिनेता को खो दिया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Deeply saddened on hearing about #rishikapoor ji
— Johny Lever (@iamjohnylever) April 30, 2020
Yeh khabar sunke bohot dukh ho raha hai. I have such lovely memories of working with him.
Our country has lost a great actor today. May his soul rest in peace. 🙏🏽 pic.twitter.com/aVeKX9etkt
लता मंगेशकर ने लिखा है, 'क्या कहूं? क्या लिखू कुछ समझ में नहीं आ रहा है. ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुःख हो रहा है. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है. ये दुःख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. भगवन उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
Kya kahun? Kya likhu kuch samajh mein nahi aaraha hai.Rishi ji ke nidhan se mujhe bahut dukh ho raha hai.Unke jaane se film industry ki bahut haani hui hai. Ye dukh sehena mere liye bahut mushkil hai.Bhagwan unki aatma ko shanti pradan karein.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 30, 2020
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उनके लिए अपने भावनात्मक संदेश में याद करते हुए कहा, "यहां तक कि उनके बदमाशी में भी इतना प्यार था कि कोई भी उन्हें सुनने में मदद नहीं कर सकता था. सबसे मनोरंजक कहानियाँ उनसे आईं.
Been trying to write something n I can’t put my mind n hands in sync. More like the heart in between is just not able to comprehend this. That laugh, that sense of humour, the honesty and even the bully he was , will be missed. No one like you #RishiKapoor
— taapsee pannu (@taapsee) April 30, 2020
नीतू कपूर के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, रणबीर कपूर और पूरे परिवार, प्रियंका चोपड़ा जोनास ने दिग्गज अभिनेता को जानने के लिए इसे 'विशेषाधिकार' कहा.
My heart is so heavy. This is the end of an era. #Rishisir your candid heart and immeasurable talent will never be encountered again. Such a privilege to have known you even a little bit. My condolences to Neetu maam, Ridhima, Ranbir and the rest of the family. Rest in peace Sir. pic.twitter.com/TR6GVSN4m7
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 30, 2020
कमल हसन ने कहा, चिंटू जी @chintskap (श्रीऋषि कपूर) हमेशा मुस्कुराहट के साथ तैयार रहते थे. हमारे बीच परस्पर प्रेम और सम्मान था. मेरे दोस्त को याद करेंगे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
Cant believe it. Chintu ji @chintskap. (Mr.Rishi Kapoor) was always ready with a smile. We had mutual love and respect. Will miss my friend. My heartfelt condolence to the family.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 30, 2020
सलमान ने लिखा- चिंटू सर , कहा सूना माफ़, ताकत, शांति एन लाइट टू फैमिली एन दोस्तों
Rest in peace chintu sirrr, kaha suna maaf , strength , peace n light to family n friends...
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2020जूही चावला ने कहा - नहीं नहीं नहीं नहीं…। ऐसा नहीं हो रहा है… !! यह दुखद है ……………… बहुत बहुत बहुत बहुत दुखी… !!! ...। मैं शब्दों से परे हैरान हूँ ... ..
No no no no .... this is not happening ...!! This is sad ............... ... very very very very very sad...!!! 🙈.... I'm shocked beyond words .....!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
— Juhi Chawla (@iam_juhi) April 30, 2020
मनोज बाजपेयी ने कहा - यहाँ तक कि हमारे IRRFAN (RIP मित्र) लिखना भी समाप्त नहीं कर सके और RISHI KAPOOR जी के निधन की खबर ने मुझे पूरी तरह से कुचल दिया है !! नहीं… यह नहीं हो रहा है… यह RIP RISHIJI के लिए बहुत अधिक है
Couldn’t even finish writing an obituary of our IRRFAN (RIP friend) and the news of RISHI KAPOOR ji passing away has completely crushed me!! No...this is not happening...it’s too much to https://t.co/4xV3Fqw304 RISHIJI 🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 30, 2020अक्षय ने लिखा- ऐसा लगता है, जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं ... अभी-अभी #RishiKapoor जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार का एक अच्छा दोस्त था. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ.
ऋचा चड्ढा ने लिखा- हम 2020 में क्या करेंगे? लोग त्रासदी से त्रासदी में जा रहे हैं, लागू दूरी से देख रहे हैं ... मानव स्पर्श या कंपनी के समाधान के बिना शोक ... शांति में आराम करें # ऋषि कपूर सर ... कोई और अधिक शब्द नहीं है ... टूटा हुआ दिलIt seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
Leave a comment