Sunny Deol: सनी देओल की हाल ही रिलीज हुई फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में गदर काट रही है। फिल्म ने अबतक 300 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है। फिल्म में सनी देओल की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन वहीं सनी देओल मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, सनी देओल के बंगले की नीलामी को लेकर खबर सामने आ रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाला विज्ञापन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अखबार में विज्ञापन निकाला है, जिसमें अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के नाम पर 55करोड़ रुपये का बंगला है और इसे 25सितंबर 2023को नीलाम करने की बात कही गई है। सनी देओल ने इस आलीशान बंगले को खरीदने के लिए एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था और उन्हें 55.99 करोड़ रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्याज के साथ देना था, जिसे वह अभी तक चुका नहीं पाए हैं। ऐसे में बैंक ने विज्ञापन के जरिए इसकी नीलामी की जानकारी दी है। इसक नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है। यह घर सनी विला के नाम से जाना जाता है और यह गांधी ग्राम रोड़ नॉर्थ मुंबई में स्थित है।
फिल्म ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
सनी देओल की करियर की बात की जाए तो हाल में उनकी फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म उनके साथ अमीषा पटेल भी नजर आईं। फिल्म ने सिर्फ 8 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही ये फिल्म 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर दर्ज होगी। बताते चलें, ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर की सीक्वल है जिसमें सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था।
Leave a comment