असम में बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध, CM हिमंता बिस्वा सरमा कैबिनेट ला रही नया कानून

असम में बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध, CM हिमंता बिस्वा सरमा कैबिनेट ला रही नया कानून

Assam Ban On Polygamy: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा राज्य में एक समय में एक से अधिक पत्नी रखने की प्रथा के खिलाफ कानून लाने जा रही हैं। बहुविवाह की प्रथा के खिलाफ कानून लाने जा रही हैं। सीएम ने कहा, इसपर रोक लगाने के लिए एक विधेयक तैयार किया जा रहा हैं। सार्वजनिक सुझावों के बाद इसपर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही हैं। इसी संबंध में जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस के जवाब में सरकार को कुल 149 सुझाव मिले हैं। असम सरकार अब 45 दिन के अंदर विधेयक पर फैसला ले सकती हैं।

इन लोगों ने जताया विरोध

हमारी सरकार कोशिश कर रही हैं कि असम विधानसभा से बिल पारित कराकर किसी भी व्‍यक्ति द्वारा एक समय में दो पत्‍नी रखने की प्रथा को खत्‍म करना हैं। सीएम हिमंत बिस्वा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर कर लिखा, ‘ बहुविवाह को बैन करने के प्रस्‍तावित बिल पर अपडेट। हमारे पब्लिक नोटिस पर कुल 149सुझाव आए हैं, 146सुझाव बहुविवाह बिल के पक्ष में हैं।जिससे पता  चलता है कि बिल के पक्ष में लोगों का सपोर्ट मिल रहा हैं। हालांकि, तीन संगठनों द्वारा बिल का विरोध भी किया गया है।

बहुविवाह के लिए कमेठी की गई गठित

हिमंत सरमा ने पब्लिक नोटिस जारी करने से पहले इस संबंध में कहा था कि सरकार राज्य में बहुविवाह पर लगाने का प्रयास कर रही हैं। इसके लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया गया हैं। कमेटी की ओर से इस बात को पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि क्या राज्य विधानमंडल को बहुविवाह पर रोक लगाने का अधिकार है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असम में बाल विवाह पर चल रही कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। वहीं, 2026 तक असम में बाल विवाह समाप्त हो इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कड़े कदम उठाएगी। इसके अलावा यह समिति मुस्लिम पर्सनल लॉ अधिनियम 1937 के प्रावधानों की जांच करेगी। साथ ही भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 में असम राज्य नीति के सिद्धांत के साथ इसका मिलान किया जाएगा।

Leave a comment