स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी सहित 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, आखिर क्या है मामला?

स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी बेटी सहित 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, आखिर क्या है मामला?

Swami Prasad Maurya: लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्यऔर उनकी बेटी के संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है। यह पूरा मामला धोखाधड़ी, मारपीट, जान से मारने की धमकी और साजिश है।

वादी दीपक ने लगाया आरोप

लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट नेस्वामी प्रसाद मौर्य, संघमित्रा मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ चिंटू, ऋतिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दरअसल, बिना तलाक लिए धोखे से दीपक स्वर्णकार से शादी का आरोप संघमित्रा मौर्य पर है। वादी दीपक अनुसार, 2016से वो और संघमित्रा मौर्या लिवइन रिलेशन में रह रहे थे। वादी दीपक के अनुसार स्वामी प्रसाद और उनकी बेटी संघमित्रा ने बताया कि संघमित्रा की पहली शादी का तलाक हो गया है।

16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई    

दीपक ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा के घर पर उनसे शादी कर ली थी। 2019 के चुनाव में संघमित्रा ने शपथ पत्र देकर खुद को अविवाहित बताया था। वादी के अनुसार, मई 2021 में संघमित्रा का तलाक हुआ था।  वादी ने आरोप लगाया कि जब पूरे विधि विधान से 2021 में उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। अब 16  अप्रैल को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

Leave a comment