अमेरिका फलीस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने के लिए तैयार

अमेरिका फलीस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इजरायल और फलस्तीन के बीच वर्षों से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।

इसमें पहली बार फलस्तीन को एक देश का दर्जा देते हुए पूर्वी येरुशलम को उसकी राजधानी बनाने की बात कही गई है। इजरायल ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया है जबकि कुछ अरब देशों ने इसका विरोध किया है।

ट्रंप का कहना है कि येरुशलम इजरायल की अविभाजित राजधानी बना रहेगा। ट्रंप ने इसके लिए एक समिति गठित की है, जो इस योजना की रूपरेखा तैयार करेगी। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप की प्रस्तावित मध्य पूर्व शांति योजना के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर इजरायल की बस्तियों को मान्यता देगा। बदले में इजरायल को फलस्तीन की राजधानी पूर्वी येरुशलम में बनाने पर सहमति देनी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए दोनों देशों के पास यह बड़ा मौका है।

Leave a comment