मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने पिछले कुछ सालों में कई राज्यों में अपनी पार्टी का विस्तार कर लिया है। दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाई है और गुजरात में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी किस्मत आजमाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी बिहार में भी चुनाव लड़ने जा रही है। ये ऐलान भी उस समय हुआ है जब मुबंई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक होने जा रही है।

रविवार को आप ने बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

दरअसल, दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी ने अपने बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। उस बैठक के बाद ही हम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बताया कि पार्टी बिहार में भी चुनाव लड़ेगी। उनके मुताबिक वर्तमान में बिहार में पार्टी के पास मजबूत संगठन नहीं है, लेकिन बड़ी तादात में नेता मौजूद है। उनके मुताबिक बिहार में किसी को भी राजनीति सिखाने की जरुरन नहीं है।

आप सारे देश में चुनाव नहीं लड़ सकते

आगे पाठक ने कहा कि सारे देश में तो हम चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन इसका हल हमने यह निकाला है कि हम स्थानीय निकाय चुनावसे किसी भी राज्य में प्रवेश करेंगे। किसी भी राज्य की राजनीति में घुसने का सबसे सीधा रास्ता यह होता है कि जब आप जिला पंचायत, नगर पंचायत और परिषद के चुनाव लड़ते हो,तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, सबसे पहले आप यह चुनाव लड़ेंगे।

बिहार पूरे देश को राजनीति सिखाता

इस समय बेशक बिहार में हमारे पास संगठन का ढांचा भले ही ना हो लेकिन हमारे पास वहां काम करने वाले लोगों की बड़ी तादाद है। बिहारपूरे देश को राजनीति करना सिखाता है। बिहार के लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि राजनीति क्या होती है। बिहार के 10 साल के बच्चे को भी राजनीति के बारे में पता है।

Leave a comment