बड़े बड़े देशो में ऐसी छोटी छोटी बाते होती रहती है सनोरिटा जी हां इस फिल्म को शायद ही आप सब भूले होगे । जी हा एक ऐसी फिल्म जिसने सबके दिलो को छू लिया था , आपको बता दे एक बार फिर शाहरुख और काजोल की यें जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है
बताया जा रहा है कि किंग खान शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी जल्द ही रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म \'दिलवाले\' में नजर आयेगी. वहीं फैंस के लिए खुशखबरी है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है. इस बात की जानकारी खुद रोहित शेट्टी ने दी है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शाहरुख-काजोल को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी खासा उत्सुक हैं.
सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोवा में हो रही है. रोहित ने एक बयान में कहा था कि गोवा उनके फेवरेट प्लेस में से एक है. इससे पहले भी रोहित अपनी फिल्म \'गोलमाल\' और \'सिंघम\' की शूटिंग यहां कर चुके हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
Leave a comment