मरीज के फेफड़ों में फंसा मिला 4 सेमी लंबा कॉकरोच, देख डॉक्टरर्स भी रह गए दंग

मरीज के फेफड़ों में फंसा मिला 4 सेमी लंबा कॉकरोच, देख डॉक्टरर्स भी रह गए दंग

Cockroach Found In Lungs: केरल के कोच्चि से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने मरीज के फेफड़े से चार सेमी लंबा कॉकरोच निकाला है। बता दें, मरीज बिल्कुल ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई है। खबर के अनुसार, 55 वर्षीय मरीज के सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से वो कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल पहुंचा था। डॉक्टरों ने जब फेफड़ो की जांच की तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। मरीज के फेफड़ो में चार सेमी लंबा कॉकरोच फंसा हुआ था। जिसकी वजह से व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी सफल सर्जरी की।

सांस लेने में हो रही थी परेशानी

खबर के अनुसार, 22 फरवरी को यह सर्जरी डॉक्टर टिंकू जोसेफ की अगुवाई में हुई थी। व्यक्ति के फेफड़ो में फंसा कॉकरोच गलकर सड़ गया था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों की टीम को सफल सर्जरी करने के लिए आठ घंटे लग गए। बता दें, पिछली ट्रीटमेंट के लिए गले में लगाई गई एक नली के जरिए कॉकरोच मरीज के फेफड़ों तक पहुंचा था। डॉक्टर जोसेफ ने जानकारी दी है कि मरीज पूरी तरह से ठीक है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

शरीर में जिंक बढ़ाने के लिए किया यह काम

हाल ही में, दिल्ली में डॉक्टरों की एक टीम ने युवक की आंत से 39 सिक्के और 37 चुंबर निकाले थे। युवक की उम्र 26 साल थी। युवक को बार-बार पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही थी जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचा था। यह सर्जरी दिल्ली के श्रीगंगाराम हॉस्पिटल में की गई। खबर के अनुसार, युवक ने बॉडी बिल्डिंग के लिए शरीर में जिंक बढ़ाने के इरादे में ऐसा किया था।

Leave a comment