प्रेमी के बहकावे में आकर पत्नी ने पति की आंख ही फोड़ डाली। घटना पत्रकारनगर थाने के हनुमाननगर इलाके में बुधवार को हुई। घायल अवस्था में पति राघव अस्पताल पहुंचा। इसके बाद वह एसएसपी विकास वैभव के पास गया और वहां जाकर शिकायत की। एसएसपी ने तत्काल पत्रकारनगर थाने की पुलिस को एफआईआर दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
मेस में आने-जाने के दौरान दोस्ती: दरअसल, एमबीए का छात्र विक्रम पटना में रहता है। वह रिटायर आर्मी मैन का बेटा है। मेस चलाने वाले राघव की पत्नी के साथ कुछ दिनों पहले उसकी दोस्ती हो गयी। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे।
पत्रकारनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पति का आरोप है कि 20 साल का विक्रम उसकी पत्नी के साथ मिलकर संपत्ति पर कब्जा करना चाहता था। इसे लेकर अक्सर पत्नी और प्रेमी उसके साथ मारपीट किया करते थे। बुधवार को भी विक्रम और राघव के बीच संपत्ति को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्सायी पत्नी ने हसुआ से पति राघव पर हमला कर दिया। अचानक हुए वार से राघव घबरा गया। हमले में राघव की आंख में गंभीर चोट आयी है।
पुलिस ने आरोपित पत्नी और विक्रम पर जानलेवा हमला करने और अन्य धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष के मुताबिक राघव सीधे स्वभाव का व्यक्ति है। घटना के बावजूद अपने बच्चों की हालत देखकर उसने पुलिस से पत्नी को छोड़ देने को कहा। लेकिन तब तक एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपित पत्नी को जेल भेजने की तैयारी कर चुकी थी। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की छानबीन कर रही है।
Leave a comment