नई दिल्ली : देश में अरबपतियों की कुल निजी संपत्ति का आधा हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी सहित महज 5 अमीरों के पास है। सर्वे करने वाली कंपनी वेल्थ एक्स ने बताया कि 5 अरबपति के पास कुल 85.5 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है जो देश के डॉलर अरबपतियों की कुल निजी संपत्ति का 47.5 फीसदी है।
कंपनी के अनुसार अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके पास 24.4 अरब डॉलर की संपत्ति है। इसके बाद क्रमश: इस्पात उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल (17.2 अरब डॉलर), सन फार्मा के दिलीप शांघवी (15.63 अरब डॉलर), विप्रो के अजीम प्रेमजी (14.9 अरब डॉलर) और टाटा संस के शेयरधारक पलोनी शपूरी मिस्त्री (12.7 अरब डॉलर) का स्थान है। इन पांचों के पास कुल मिलाकर 85.5 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है।
Leave a comment