सुशील मोदी के पास कमी हो गयी है मुद्दों की : सिंह

सुशील मोदी के पास कमी हो गयी है मुद्दों की : सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि शहाबुद्दीन जेल से बाहर क्या आये? जैसे भाजपा को बहार मिल गयी है. भाजपा अपनी पूरी राजनीति ही इसके ईद-गिर्द कर चुकी है। इससे पता चलता कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पास मुद्दों की कमी है। कब तक दूसरे के नाम को लेकर आप अपनी राजनीति को आगे बढ़ाते रहेंगे, जबकि बिहार जैसे विकासशील राज्य में कई मुद्दे हैं, जिस पर राजनीति हो सकती है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के सुशासन के प्रतीक है और इसके लिए किसी से कोई प्रमाण लेने की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का शासन कैसा रहा है? लोगों के मन से भय समाप्त हो गया है। उन्हें महसूस हो रहा है कि वे सुरक्षित हैं। 

कानून का पालन ठीक से किया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई और अनुसंधान में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं कर रही है। पिछले ग्यारह सालों में सरकार ने कार्य संस्कृति का विकास किया है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को अब हेल्दी विपक्ष की भूमिका में आने की जरूरत है, क्योंकि भाजपा की तभी छवि बेहतर होगी, जब सकारात्मक रवैये के साथ सरकार के कामों में साथ देगी।

उन्होंने सुशील मोदी को इस बात का अक्सर ध्यान रखना चाहिए कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया है और नीतीश कुमार के कामों में विश्वास जताया है. महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा सभी मोरचे पर फेल हो गयी है।

Leave a comment