मेवात में भाजपा का खिला कमल, आशिया बानों बनी जिला प्रमुख

मेवात में भाजपा का खिला कमल, आशिया बानों बनी जिला प्रमुख

मेवात: भले ही मेवात जिला की चार विधानसभा की सीटों पर भाजपा का एक भी विधायक न जीता हो लेकिन मेवात जिला प्रमुख की सीट पर काबिज होकर भाजपा ने मेवात में अपनी उपस्थित दर्ज करा दी है। मंगलवार को मेवात जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख का चुनाव कराया गया। मेवात जिला की 25 जिला परिषद सदस्यों में से 23 जिला पार्षद हाजिर हुऐ जिनमें से सभी ने भाजपा नेता आलम उर्फ मुडल की पुत्र वधु आशिया बानों को निविर्रोध जिला प्रमुख बनाने के लिये अपना समर्थन दिया। वहीं उप जिला प्रमुख के लिये एडवोकेट अय्यूब खान को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव अधिकारी के तौर पर मेवात के एडीसी मनीराम शर्मा मौजूद थे। चुनाव अधिकारी एंव एडीसी मनीराम शर्मा ने अध्याक्ष और उपाध्यक्ष के निविर्रोध चुने जाने की घोषणा की।

वहीं मेवात की नव नियुक्त जिला प्रमुख आशिया बानों ने सभी पार्षदों का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि वह मेवात में शिक्षा को बढावा देने पर जोर देने का भरोसा दिया। उधर, सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने और मेवात का समान विकास कराने की बात कही। जिला प्रमुख के ससुर एंव भाजपा ने आलम उर्फ मुडल ने कहा कि जिला प्रमुख बनकर मेवात में कमल का फूल खिला है। वह पार्टी की याजनाओं को गांव - गांव तक ले जाने के लिये काम करेंगे। वहीं भाजपा के मेवात जिला प्रभारी जीएल शर्मा ने भी मेवात में भाजपा का जिला प्रमुख बनने पर खुशी जताते हुऐ कहा कि इससे मेवात में भाजपा का जनाधार बढेगा।

 

Leave a comment